कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को घरेलू कलेश के चलते मार- मार कर मौत के घाट उतार दिया वहीं इस घटना से परिजनो में कोहराम मच गया,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है।

कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट
Reported By: Rahul,Published By: Satish Kashyap

कौशाम्बी/जनमत: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को घरेलू कलेश के चलते मार- मार कर मौत के घाट उतार दिया वहीं इस घटना से परिजनो में कोहराम मच गया,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है।

घटना महेवा घाट थाना क्षेत्र के महेवा गांव की है, जहां 21 वर्षीय करन कुमार ने अपने पिता रमेश चंद्र उम्र करीब 50 वर्ष को पारिवारिक कलेश के चलते मार- मार कर मौत के घाट उतार दिया। सूत्रों द्वारा बताया जा रह कि आरोपी करन कुमार अपने पिता से जमीन अपने नाम करवाना चाह रहा था और इसी को लेकर आए दिन झगड़ा करता था, लेकिन शनिवार की शाम तकरीबन 8 बजे उसने मार- मार कर अपने पिता को मार डाला। परिजन और स्थानीय लोग आनन फानन उनको अस्पताल ले गए लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

इस मामले में सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह ने बताया है कि जनपद कौशाम्बी के महेवा घाट थाना इलाके के महेवा गांव की एक सूचना मिली कि पिता रमेश चंद्र उन्हीं के पुत्र करन कुमार के बीच सामान्य पारिवारिक विवाद को लेकर मार पीट हुई जिसमें रमेश चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते वक्त उनकी रास्ते में मौत हो गई। उनके दूसरे बेटे अनूप चंद्र की लिखित तहरीर के आधार थाना महेवा घाट में अभियोग पंजीकृत किया गया है साथी ही अग्रिम विधिक कारवाई अम्ल में लाई जा रही है।