मुरादाबाद: नौकर ने की बुजुर्ग महिला की हत्या, सिर पर एक ही वार बना मौत की वजह
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र की हाई-प्रोफाइल परंपरा-1 सोसायटी में गुरुवार को एक बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

मुरादाबाद/ जनमत:उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र की हाई-प्रोफाइल परंपरा-1 सोसायटी में गुरुवार को एक बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। 83 वर्षीय प्रमोद रस्तोगी की हत्या उनके घरेलू नौकर सचिन सक्सेना ने एक भारी वस्तु से सिर पर वार कर की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि सिर की खोपड़ी फटने और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी मौत हुई।
घटना के बाद से आरोपी नौकर फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है और चार टीमें इस केस की जांच में जुटी हैं।
क्या है मामला?
परंपरा-1 सोसायटी निवासी केमिकल कारोबारी दया किशन रस्तोगी अपने परिवार के साथ पुणे गए हुए थे। घर पर उनकी वृद्ध मां प्रमोद रस्तोगी अकेली थीं। उनकी देखरेख के लिए करीब दस साल से काम कर रहा नौकर सचिन सक्सेना और एक अन्य नौकरानी अनीता मौजूद थे।
गुरुवार दोपहर को आरोपी नौकर ने प्रमोद रस्तोगी पर किसी भारी वस्तु से हमला कर उनकी हत्या कर दी। जब परिवार को सूचना मिली तो कारोबारी के छोटे बेटे डॉ. गौतम रस्तोगी मौके पर पहुंचे। तब तक प्रमोद रस्तोगी की मौत हो चुकी थी।
हत्या के पीछे लूट की आशंका
डॉ. गौतम रस्तोगी की शिकायत पर आरोपी नौकर सचिन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि उसने घर में मौजूद गहनों की लूट के इरादे से यह अपराध किया।
पुलिस की कार्रवाई
एसएसपी सतपाल अंतिल और एसपी सिटी रणविजय सिंह समेत पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार, बुजुर्ग महिला की मौत एक ही वार में हुई थी, जो सिर पर किया गया था।
पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी नौकर सचिन नाटकों में अभिनय करता था और महिलाओं की भूमिका निभाता था। उसके कमरे से महिलाओं के कपड़े और स्लीपर बरामद हुए हैं।
पुलिस का कहना है कि आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद है।
अगर आप चाहें तो इस खबर के लिए एक संक्षिप्त शीर्षक भी सुझा सकता हूँ — क्या आपको चाहिए?