फराह खान का खुलासा: 'शीला की जवानी' बना सबसे सस्ता लेकिन सुपरहिट गाना

फराह खान न सिर्फ एक सफल कोरियोग्राफर हैं बल्कि उन्होंने निर्देशन की दुनिया में भी अपनी खास पहचान बनाई है। उन्होंने फिल्म 'तीस मार खान' का निर्देशन किया था...

फराह खान का खुलासा: 'शीला की जवानी' बना सबसे सस्ता लेकिन सुपरहिट गाना
Published By: Satish Kashyap

Filmy News: फराह खान न सिर्फ एक सफल कोरियोग्राफर हैं बल्कि उन्होंने निर्देशन की दुनिया में भी अपनी खास पहचान बनाई है। उन्होंने फिल्म 'तीस मार खान' का निर्देशन किया था, जिसमें अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। इस फिल्म का पॉपुलर सॉन्ग ‘शीला की जवानी’ भी फराह खान ने खुद डायरेक्ट किया था। हाल ही में उन्होंने बताया कि यह गाना उनके करियर का सबसे कम लागत वाला लेकिन सबसे हिट गाना रहा है।

फराह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कहा, "जब लोग कहते हैं कि उन्होंने बहुत बड़े बजट में गाना बनाया है, तो मुझे उससे कोई खास खुशी नहीं मिलती। मेरा मानना है कि जब बजट सीमित होता है, तभी सबसे क्रिएटिव आइडियाज आते हैं। ‘शीला की जवानी’ मेरी जिंदगी का सबसे कम खर्च वाला गाना था।"

उन्होंने आगे बताया कि इस गाने के लिए कोई सेट नहीं बनाया गया था, और सिर्फ 10 डांसर्स के साथ साढ़े तीन दिनों में इसकी शूटिंग पूरी की गई थी। फराह के अनुसार, यह गाना उनके करियर के टॉप हिट गानों में से एक है।

गौरतलब है कि 'शीला की जवानी' ने कमर्शियल रूप से बड़ी सफलता हासिल की थी और आज भी यह गाना पार्टियों में खूब बजता है। कैटरीना कैफ का लुक और बोल्ड लिरिक्स भी उस समय काफी चर्चा में रहे थे।

इससे पहले एक इंटरव्यू में फराह खान ने बताया था कि शुरुआत में उन्हें कैटरीना को फिल्म में लेने का मन नहीं था, क्योंकि वो पहले ही अक्षय के साथ कई फिल्में कर चुकी थीं। लेकिन बाद में वही फिल्म की हिरोइन बनीं। फराह मानती हैं कि फिल्म को शुरुआत में बहुत सराहना नहीं मिली, लेकिन गाना अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहा।