दरोगा का शर्मनाक कारनामा आया सामने, पीड़िता से की अश्लील बातें, एसपी ने किया लाइन हाजिर
यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पुलिस महकमे को साफ चेतावनी देने के बावजूद कुछ पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

बांदा/जनमत न्यूज। यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पुलिस महकमे को साफ चेतावनी देने के बावजूद कुछ पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला बांदा जनपद के कालिंजर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरछा चौकी का है, जहां एक दरोगा ने जांच के नाम पर पीड़िता महिला से अश्लील बातें कीं और मानसिक उत्पीड़न किया।
पीड़िता शशि (निवासी, कालिंजर क्षेत्र) ने अपने ससुरालवालों के खिलाफ 15 जून को मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी जांच एसआई पवन कुमार को सौंपी गई थी। जांच के दौरान एसआई ने पीड़िता से न केवल भद्दी और अश्लील बातें कीं, बल्कि जब महिला ने उसका विरोध किया, तो दरोगा ने कथित रूप से मुख्य आरोपियों के नाम चार्जशीट से हटा दिए।
पीड़िता ने दरोगा की अश्लील बातचीत की रिकॉर्डिंग भी पुलिस अधीक्षक को सौंपी है। इस गंभीर शिकायत और ऑडियो साक्ष्य के आधार पर एसपी ने तत्परता दिखाते हुए एसआई पवन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है और जांच सीओ नरैनी को सौंपी है।
प्रशासन ने मामले की जांच महिला अधिकारी को सौंपते हुए निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। यह घटना एक बार फिर सवाल खड़े करती है कि क्या कुछ पुलिसकर्मी वर्दी की गरिमा भूलकर अपनी सीमाएं लांघ रहे हैं?