सीसीटीवी में कैद हुई शराब की दुकान में चोरी की वारदात

चोर दुकान से तीन पेटी बियर और कैश बॉक्स में रखी नकदी चोरी कर फरार हो गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

सीसीटीवी में कैद हुई शराब की दुकान में चोरी की वारदात
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। जिले के भदोखर थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने देर रात शराब की दुकान को निशाना बनाया। चोर दुकान से तीन पेटी बियर और कैश बॉक्स में रखी नकदी चोरी कर फरार हो गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

जानकारी के अनुसार, चोर आधी रात को दुकान में घुसे और कुछ ही मिनटों में वारदात को अंजाम देकर निकल गए। सुबह दुकान खोलने पर चोरी का पता चला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत और लोगों में नाराजगी का माहौल है।