फतेहपुर: IAS अधिकारी संतोष वर्मा के विरोध में लोजपा का प्रदर्शन, बर्खास्त कर जेल भेजने की मांग
फतेहपुर जनपद में आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं ने किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया।
फतेहपुर से भीमशंकर की रिपोर्ट
फतेहपुर/जनमत न्यूज़। उप्र के फतेहपुर जनपद में आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं ने किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनको बर्खास्त कर उनके विरुद्ध FIR दर्ज जेल भेजे जाने की मांग की है ।
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आईएएस अधिकारी ने महिलाओं और बेटियों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, जो पूरी तरीके से अस्वीकार है। कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। और आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा को बर्खास्त किए जाने की मांग की है।
वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा महिला के हिजाब खींचने के मामले पर लोजपा (रामविलास) के प्रदेश सचिव कमलाकांत तिवारी सफाई देते हुए कहा की हिजाब उन्होंने खींचा नहीं है। उन्होंने केवल उसको चेहरा देखने के उद्देश्य से कपड़ा में हाथ लगाया है।
उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया कि वो अपमानित हो। उन्होंने अपने बेटी की तरह किया है। वो उनकी मानसिकता है वो उसको किस रूप में ले रही हैं उनका कोई ऐसा उनको अपमानित करने का इरादा नहीं था।

Janmat News 
