मुजफ्फरनगर: निडर पत्रकारिता को लेकर हिंदू महासभा ने जनमत न्यूज के संवाददाता को किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर जनपद में अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा निडर, निष्पक्ष एवं साहसिक पत्रकारिता के लिए पत्रकारों का सम्मान किया गया।
मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज़। उप्र के मुजफ्फरनगर जनपद में अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा निडर, निष्पक्ष एवं साहसिक पत्रकारिता के लिए पत्रकारों का सम्मान किया गया। संगठन के हेड ऑफिस पर आयोजित कार्यक्रम में जनमत न्यूज के संवाददाता संजय कुमार को उनके द्वारा किये गए जनहित कार्यों के लिए मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि समाज की सच्ची तस्वीर जनता तक पहुंचाने में पत्रकारों की भूमिका बेहद अहम है। दबावों के बावजूद सच के साथ खड़े रहकर पत्रकारिता करना आज के समय में चुनौतीपूर्ण है, और ऐसे में निडर पत्रकारों का सम्मान समाज के लिए प्रेरणादायक है।
सम्मानित किए गए पत्रकारों ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे आगे भी जनहित से जुड़े मुद्दों को पूरी ईमानदारी और निर्भीकता के साथ उठाते रहेंगे।
कार्यक्रम में महासभा के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने दोनों पत्रकारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अमित कुमार पहलवान, नितिन शर्मा, विनोद कुमार, छवि रानी पुनित कुमार आदि उपस्थित रहे!

Janmat News 
