स्कूटी चार्जिंग के दौरान लगी आग, पार्किंग में खड़े 11 वाहन जलकर खाक

लालबाग स्थित सिल्वर ऑफ अपार्टमेंट की पार्किंग में गुरुवार सुबह ई-स्कूटी चार्ज करते समय आग लग गई। कुछ ही देर में लपटें निकलने लगीं और पूरे अपार्टमेंट में धुआं भर गया। अपार्टमेंट में रह लोग भाग कर बाहर आए गए। धुएं के बीच चौथी मंजिल पर बुजर्ग महिला समेत परिवार के छह लोग फंस गए।

स्कूटी चार्जिंग के दौरान लगी आग, पार्किंग में खड़े 11 वाहन जलकर खाक

लखनऊ (जनमत): लालबाग स्थित सिल्वर ऑफ अपार्टमेंट की पार्किंग में गुरुवार सुबह ई-स्कूटी चार्ज करते समय आग लग गई। कुछ ही देर में लपटें निकलने लगीं और पूरे अपार्टमेंट में धुआं भर गया। अपार्टमेंट में रह लोग भाग कर बाहर आए गए। धुएं के बीच चौथी मंजिल पर बुजर्ग महिला समेत परिवार के छह लोग फंस गए। उन्हें दमकलकर्मी समय रहते सही सलामत बाहर निकाल लाए। 

वहीं, आग की चपेट में आकर पार्किंग में खड़ी एक स्कूटी, छह बाइक व चार कारें जल गईं। दमकल कर्मियों ने तीन दमकल की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। लालबाग में पांच मंजिला सिल्वर ऑफ अपार्टमेंट है। सुबह पांच बजे अपार्टमेंट की पार्किंग में आग लग गई। लपटें देख लोग चीख पुकार मचाने लगे। शोर सुनकर फ्लैट में सो रहे लोगों की नींद खुली तो कमरे में धुआं भरा हुआ था। किसी तरह लोग भागकर नीचे आ गए। सूचना पर एफएसओ हजरतगंज राम कुमार रावत तीन दमकल के साथ पहुंच गए। दमकलकर्मी पहुंचे तो पार्किंग से लपट निकल रही थी। पूरी बिल्डिंग में धुआं भरा हुआ था। दमकल टीम ने दो हिस्से में बंटकर राहत कार्य शुरू किया। एक टीम ने आग बुझाना शुरू किया। दूसरी टीम सीढ़ी लगाकर ब्रीदिंग ऑपरेटस सेट लगाकर बालकनी के सहारे ऊपर गई।

चौथी मंजिल पर फ्लैट नंबर 403 का दरवाजा बंद था और लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही थी। दमकर्मियों ने दरवाजा खुलवाया तो धुंए के बीच परिवार फंसा हुआ था। दकमलकर्मी आलिया बेगम (82), अफसीन बानो( 32), रफत (30), अब्बास (9), अदनान (5) व मुस्तफा (13) को सही सलामत जीने के सहारे नीचे ले आए। धुएं से लोगों की सांस फूलने लगी थी। कुछ देर बाद सभी की हालत सामान्य हो गई। एफएसओ के मुताबिक समय रहते सभी को बाहर निकाल लिया गया। थोड़ी सी चूक हो जाती तो बड़ा हादसा हो जाता। दकमलकर्मियों के मुताबिक पार्किंग में खड़ी ई-स्कूटी चार्ज करते समय शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है।

Published By: Satish Kashyap