उतरौला विधायक रमेश प्रताप वर्मा ने अपने आठ साल के कार्यकाल का लेखा जोखा किया प्रस्तुत
जनपद बलरामपुर के 293 विधानसभा उतरौला के विधायक राम प्रताप वर्मा ने अपने आठ साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
बलरामपुर/जनमत। जनपद बलरामपुर के 293 विधानसभा उतरौला के विधायक राम प्रताप वर्मा ने अपने आठ साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। विधायक ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए विकास योजनाओं का लाभ क्षेत्र के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के पहुंचाया गया।
विकास कार्यों का जिक्र करते हुए विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा "8 वर्षों में मेरी पूरी टीम और क्षेत्र की सम्मानित जनता के आशीर्वाद से कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। इन कार्यों से क्षेत्रवासियों की जीवनशैली में सुधार हुआ है और विकास की गति तेज हुई है।"
8 वर्षों के कार्यकाल में लोक निर्माण विभाग द्वारा 606 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण हुआ और करोड़ों रुपए की लागत से सड़कों का पुनर्निर्माण कराया गया। प्रतिवर्ष 76 किलोमीटर सड़कों का निर्माण व पुनर्निर्माण किया गया है।
22 करोड़ की लागत से 21 पुलों का निर्माण कराया गया, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में आसानी हुई है।
उतरौला नगर सहित रेहरा बाजार के जर्जर तारों को बदलकर सुदृढ़ विद्युत व्यवस्था स्थापित की गई। सौभाग्य योजना के तहत ग्रामीणों का विद्युतीकरण कराया गया।
रेहरा बाजार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया और आईटीआई कॉलेज का निर्माण इटईरामपुर देवारी खेरा में किया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उतरौला में छात्रों के बैठने के लिए तीन कमरों का निर्माण किया गया।
जल जीवन मिशन के तहत घर-घर जल आपूर्ति योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है और पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत निर्धन परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिलवाए गए।
क्षेत्र की पात्र जनता को प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ शौचालय, किसान सम्मान निधि, निःशुल्क अनाज वितरण, और उज्जवला गैस कनेक्शन प्रदान किए गए।
ऐतिहासिक दुःखहरण नाथ मंदिर और पोखरे का जीर्णोद्धार किया गया, और सादुल्ला नगर हनुमानगढ़ी मंदिर का सुन्दरीकरण प्रस्तावित किया गया।
इसके साथ ही प्रस्तावित कार्यों की सूची में —
उतरौला से शक्तिपीठ देवीपाटन मार्ग को 7 मीटर चौड़ा करने का प्रस्ताव।
पीलीभीत-बस्ती मार्ग को 10 मीटर चौड़ा करने का प्रस्ताव।
गुमड़ी-रेहरा सादुल्ला नगर मार्ग का चौड़ीकरण व सुन्दरीकरण का प्रस्ताव।
कैथोलिया सलेमपुर से सिंगार जोत घाट तक मार्ग का चौड़ीकरण का प्रस्ताव।
महुआ बाजार और सुन्दर घाट पर नए बिजली घर बनाए जाने का कार्य प्रगति पर है।
गैण्डास बुजुर्ग विकास खण्ड से सादुल्ला नगर तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव।
अंत में विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि "इस आठ साल की अवधि में विकास की जो नींव रखी गई है, उसे सतत आगे बढ़ाने का प्रयास जारी रहेगा। मुख्यमंत्री की विशेष कृपा और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से क्षेत्र का विकास हो रहा है। भविष्य में भी मैं क्षेत्रवासियों की सेवा में तत्पर रहूंगा और विकास की गति को बनाए रखूंगा।
REPORTED BY - GULAM NAVI
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

Janmat News 
