आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की हुई दर्दनाक मौत
जनपद फतेहपुर के खागा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत देवकली गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि एक बच्ची समेत समेत पांच लोग घायल हो गए है।
फतेहपुर/जनमत। जनपद फतेहपुर के खागा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत देवकली गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि एक बच्ची समेत समेत पांच लोग घायल हो गए है। जिनको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हथगाम में भर्ती कराया गया है।आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले लोग खेतों में भैस-बकरी चराने गए थे। बारिश के चलते सभी लोग बाग में एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे जहाँ तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से हादसा हो गया। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा राहत कोष के तहत चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की कार्रवाई शुरु कर दी है।
वहीं अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि आज जनपद फतेहपुर के खागा तहसील के देवकली गांव में आकाशीय विद्युत की घटना में दो नाबालिग बच्चों की मृत्यु हो गई जिनमें एक अरविंद कुमार और दूसरे बच्चे का नाम कुलदीप है। उनकी उम्र क्रमशः 14 साल और 13 साल है। इसके अलावा कुल पांच लोग वंदना, बबलू श्रवण, श्यामू और सुशील घायल हैं। सभी घायलों का उपचार सीएचसी हथगांव में कराया जा रहा है घायलों में भी तीन नाबालिग़ हैं और दो बालिग हैं। अभी वर्तमान में इनको समुचित इलाज की व्यवस्था वहां पर की गई है और सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही हैं। राजस्व की टीम मौके पर है और नायब तहसीलदार के नेतृत्व में जो मृतक हैं उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। दैवीय आपदा कोष से प्रत्येक मृतक को 4 लाख रुपए दिए जाने का प्रावधान है। हम लोगों ने प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया और 24 घंटे के अंदर उनके परिजनों के खाते में सहायता की राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।

Janmat News 
