कौशांबी में बाइक पर शव ले जाने का वीडियो हुआ वायरल, सरकारी सिस्टम पर उठे सवाल
कड़ा धाम थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर जीत गांव में पारिवारिक कलह के चलते फांसी लगाकर महिला की मौत हो गई। लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि पोस्टमार्टम के बाद महिला के परिजन शव को बाइक पर रखकर अंत्येष्टि स्थल तक ले गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कौशांबी/जनमत न्यूज। जनपद कौशांबी से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर जीत गांव में पारिवारिक कलह के चलते फांसी लगाकर महिला की मौत हो गई। लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि पोस्टमार्टम के बाद महिला के परिजन शव को बाइक पर रखकर अंत्येष्टि स्थल तक ले गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो सरकारी सिस्टम की हकीकत उजागर कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक मृतका 50 वर्षीय बुधरानी घर पर अकेली रहती थी। उसका पति छंगू और बेटा गाजियाबाद में रहकर मजदूरी करते थे। रविवार की सुबह जब वह काफी देर तक घर से बाहर नहीं निकली तो पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर देखा। अंदर उसका शव फंदे से लटक रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुंचा तो परिजनों ने ग्रामीणों का इंतजार किए बिना शव को बाइक पर रखकर कड़ा धाम थाना क्षेत्र के हनुमान घाट अंत्येष्टि स्थल तक ले गए। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब वायरल हो गया है।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कराया गया। इस घटना ने योगी सरकार के उस दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं जिसमें कहा जाता है कि गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए सरकारी सिस्टम हर समय तैयार रहता है।
इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी कौशांबी मधुसूदन हुल्गी ने कहा है कि वीडियो का संज्ञान लिया गया है और पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम से जांच कराई जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।