पूर्व RBI गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल को IMF में मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने कार्यकारी निदेशक

भारत के पूर्व रिज़र्व बैंक गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में कार्यकारी निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है।

पूर्व RBI गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल को IMF में मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने कार्यकारी निदेशक
REPORTED BY - RAJNISH CHHABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

नई दिल्ली/जनमत न्यूज। भारत के पूर्व रिज़र्व बैंक गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में कार्यकारी निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है।

डॉ. उर्जित पटेल अपनी नीतिगत समझ और आर्थिक विशेषज्ञता के लिए जाने जाते हैं। वे 2016 से 2018 तक भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर रहे और मौद्रिक नीतियों को दिशा देने में अहम भूमिका निभाई। अब IMF में उनकी नियुक्ति से वैश्विक वित्तीय मंच पर भारत की आवाज और मजबूत होगी।

आर्थिक जगत के जानकारों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय परिदृश्य में उर्जित पटेल का अनुभव और विशेषज्ञता विकासशील देशों सहित भारत के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।