समाज की सेवा के बाद भगवान के ध्यान में लगाइए जीवन: प्रेमानंद महाराज ने पूर्व डीजीपी को दिया संदेश
यूपी के पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात। संत ने कहा – समाज की सेवा की, अब जीवन प्रभु के स्मरण में लगाइए।

वृंदावन/जनमत न्यूज़:- उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार गुरुवार को वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए। इस दौरान संत ने उन्हें जीवन को प्रभु के स्मरण में समर्पित करने का मंत्र दिया।
प्रेमानंद महाराज ने कहा, “देश, प्रदेश और समाज की बहुत सेवा कर चुके हैं, अब जीवन को भगवान के ध्यान में लगाइए। भगवान ने आपको सब कुछ दिया है, इसलिए एकांत में जितना हो सके प्रभु का चिंतन कीजिए। भगवान का स्मरण सभी समस्याओं का समाधान करता है और हर विपत्ति से रक्षा करता है।”
महाराज ने यह भी कहा कि इस जन्म में मनुष्य शरीर मिला है, इसलिए ऐसे कर्म करें कि अगले जन्म में पशु-पक्षी का जन्म न हो। जब परिवार के लोगों ने विवाह और बच्चों की बात की तो उन्होंने कहा, “यह भी भगवान की सेवा है। परिवार के सदस्य भगवान के ही रूप हैं।”
पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार 31 मई 2025 को सेवानिवृत्त हुए थे। वे अपनी पत्नी आईएएस डिंपल वर्मा और अन्य परिजनों के साथ श्रीहित राधा केली कुंज आश्रम पहुंचे थे। महाराज ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा, “राधा-राधा नाम का जाप करते रहिए, भगवान के सुमिरन से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन सफल बनता है।”