पूर्व मंत्री व विधायक फतेहबहादुर सिंह ने 10.68 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का चौड़ीकरण और मरम्मत कार्यो का किया शिलान्यास
क्षेत्र की कई प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण, मरम्मत और पुलिया निर्माण के लिए 10.68 करोड़ रुपये की लागत से कार्य किया जाएगा। सोमवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री लोकप्रिय क्षेत्रीय विधायक फतेह बहादुर सिंह ने विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
गोरखपुर/कैंपियरगंज। क्षेत्र की कई प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण, मरम्मत और पुलिया निर्माण के लिए 10.68 करोड़ रुपये की लागत से कार्य किया जाएगा। सोमवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री लोकप्रिय क्षेत्रीय विधायक फतेह बहादुर सिंह ने विकास कार्यों का शिलान्यास किया। शिवपुर चौराहे से बाबा श्री गौरीशंकर मंदिर होते हुए रिगौली-बेलसर बंधे तक जाने वाली सड़क को चौड़ा किया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम श्रीगौरीशंकर मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। जहां भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर अश्वनी कुमार जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख कैंम्पियरगंज, गोपाल सिंह चेयरमैन प्रतिनिधि, राजेश सिंह पियारो, गणेश दत्त त्रिपाठी, कृष्णा पाण्डेय, भैसला प्रधान प्रतिनिधि, शमशेर सिंह, चेयरमैन गन्ना समिति संगम द्विवेदी, समाज सेवी अखिलेश चंद्र जायसवाल, प्रधान प्रतिनिधि मेंझुका राजन पाण्डेय, गुड्डू यादव प्रधान प्रतिनिधि वनभागलपुर, अभिमन्यु सिंह प्रधान भगवानपुर, संजय सिंह बडुआ प्रधान प्रतिनिधि, प्रधान प्रतिनिधि पिंटू सिंह सोनोरा खुर्द, सुमित कुमार अग्रहरी प्रधान पोव, प्रधान घनश्याम यादव, रामदास भारती लोहरपुरवा प्रधान प्रतिनिधि,प्रधान अशोक यादव, कमलेश सिंह कुनवार प्रधान प्रतिनिधि, मधुसूदन गुप्ता पूर्व प्रधान रिगौली, समाज सेवी प्रमोद पांडेय, सोनू पांडेय, जयहिंद प्रजापति सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
REPORTED BY - KAMLESH KUMAR BHATT
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

Janmat News 
