सड़क हादसे में एक की मौत व एक गंभीर रूप से घायल

नपद के माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैलोर के पास सड़क हादसा में तेज रफ्तार बोलेरों कार ने सड़क किनारे खड़ी तरबूज से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी।

सड़क हादसे में एक की मौत व एक गंभीर रूप से घायल
REPORTED BY - VISHANU PANDAY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

जालौन/जनमत। जनपद के माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैलोर के पास सड़क हादसा में तेज रफ्तार बोलेरों कार ने सड़क किनारे खड़ी तरबूज से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार के परखच्चे उड़ गये। इसके साथ ही कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार 1 की मौत व 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने एक की मृत घोषित कर दिया। गम्भीर रूप से घायल का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बोलेरो कार में चावल व आटे की बोरियां भरी हुई थी। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया और इसके साथ ही आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।