अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुआ हमला
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के रघुनाथपुर गांव में एक परिवार के घर पर छुपे एक अपराधी को पकड़ने के लिए दबिश देने गई कोतवाली खेर पुलिस के ऊपर उक्त परिवार के लोगों द्वारा अभद्रता करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम के ऊपर किए गए हमले में पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।

अलीगढ़/जनमत। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के रघुनाथपुर गांव में एक परिवार के घर पर छुपे एक अपराधी को पकड़ने के लिए दबिश देने गई कोतवाली खेर पुलिस के ऊपर उक्त परिवार के लोगों द्वारा अभद्रता करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम के ऊपर किए गए हमले में पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। जिनको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैर में भर्ती कराते हुए मेडिकल परीक्षण कराया गया। पुलिस ने मौके से एक महिला समेत एक लड़की को हिरासत में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली खेर क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर का है। पुलिस के अनुसार एक खूंखार अपराधी के गांव के अंदर एक परिवार के घर में छुपे होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर कोतवाली खेर पुलिस टीम अपराधी को पकड़ने के लिए उस परिवार के घर पहुंची थी। तभी पुलिस को अचानक घर के अंदर दाखिल होते हुए देख उस परिवार की महिलाओं ने पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस पार्टी ने जब मारपीट का विरोध किया तो उस परिवार के लोगों समेत महिलाओं ने उग्र होते हुए पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की गई। जिससे गांव के अंदर अफरा तफरी और भगदड़ मच गई।
पुलिस कर्मियों की पिटाई किए जाने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष समेत अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और मारपीट में घायल हुए पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए सीएचसी खैर लाते हुए मेडिकल परीक्षण कराया गया।
घटना का तत्काल कठोरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस ने एक महिला समेत एक लड़की को मौके से हिरासत में ले लिया। मामले में अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।
REPORTED BY - AJAY KUMAR
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR