नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ की फिराक में पाकिस्तानी व बांग्लादेशी आतंकी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान अब नेपाल के रास्ते बांग्लादेशी आतंकियों के साथ पाकिस्तानी आतंकियों को भारत में भेजने की फिराक में जुट गया है।

बहराइच / जनमत न्यूज । ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान अब नेपाल के रास्ते बांग्लादेशी आतंकियों के साथ पाकिस्तानी आतंकियों को भारत में भेजने की फिराक में जुट गया है। ताकि भारत में बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सके।
सूत्रों की माने तो यूपी में लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या व मथुरा को निशाना बनाकर अशांति फैलाने की कोशिश की जा सकती है। सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद इसका खुलासा आज सशस्त्र सीमा बल के 42वीं वाहिनी के कमांडेन्ट गंगा सिंह ने करते हुए कहा कि बहुत बड़ा इनपुट है।
इसको लेकर नेपाल सीमा से सटे जंगलों में काम्बिंग की जा रही है। नेपाल से आने वाले हर नागरिक की सघन जांच की जा रही है। बहराइच की खुली सीमा पर 15 सौ से अधिक जवान तैनात कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि घुसपैठियों की संख्या 25 से 35 होने की उम्मीद है जिसको लेकर हाई अलर्ट घोषित किया गया है।