दलित समाज की विरोध को देखते हुए आबकारी विभाग ने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के पास से शराब दुकान को हटाने का लिया निर्णय 

सोमवार सुबह दर्जनों की संख्या में अनुसूचित जाति वर्ग समाज के जिम्मेदार लोग शिकायत लेकर जिला अधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर पहुंचे थे। उनकी शिकायत थी कि बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के बेहद नजदीक शराब की दुकान खोली जा रही है। जो गलत है, जिसका विरोध दलित समाज कर रहा है।

दलित समाज की विरोध को देखते हुए आबकारी विभाग ने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के पास से शराब दुकान को हटाने का लिया निर्णय 

मुजफ्फरनगर/जनमत। सोमवार सुबह दर्जनों की संख्या में अनुसूचित जाति वर्ग समाज के जिम्मेदार लोग शिकायत लेकर जिला अधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर पहुंचे थे। उनकी शिकायत थी कि बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के बेहद नजदीक शराब की दुकान खोली जा रही है। जो गलत है, जिसका विरोध दलित समाज कर रहा है। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से की गई थी। जिसके बाद जिला अधिकारी महोदय द्वारा आबकारी विभाग को जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। शिकायत उपरांत सर्व समाज के लोगों को आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने समझाकर सर्व समाज की सहमति से मॉडल शॉप को किसी अन्य जगह खुलवाने का निर्णय लिया है। 
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राजकुमार सिद्धार्थ द्वारा बताया गया कि अब हमें तथा दलित समाज को किसी भी तरह की कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि अब मॉडल शॉप शराब की दुकान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति से काफी दूर बनाई जा रही है जिसके चलते राजकुमार सिद्धार्थ तथा उनकी टीम द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा तथा जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर तथा विभाग को धन्यवाद दिया। हालांकि आबकारी विभाग की जिम्मेदार जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर तथा क्षेत्रीय आबकारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार द्वारा बताया गया कि दलित समाज तथा संगठनों की शिकायत को देखते हुए संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर कचहरी गेट पर स्थित मूर्ति से नियमानुसार काफी दूर मॉडल शॉप को खुलवाया जाएगा।

REPORTED BY - SANJAY KUMAR

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR