लखनऊ में भीषण सड़क हादसा: दो की मौत, तीन घायल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा इटौंजा क्षेत्र के महोना इलाके में हुआ, जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।

लखनऊ/जनमत:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा इटौंजा क्षेत्र के महोना इलाके में हुआ, जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, किशुनपुर निवासी 20 वर्षीय महेंद्र अपने मौसेरे भाई के साथ बाइक पर सवार होकर एक शादी समारोह में जा रहा था। रात करीब 11 बजे जब वे कच्ची मजार के पास पहुंचे, तभी उनकी बाइक की जोरदार टक्कर सामने से आ रहे कटवारा निवासी 23 वर्षीय मोहित की बाइक से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पांचों घायलों को इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने महेंद्र और मोहित को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों — अकबरपुर निवासी आर्यन, किशुनपुर निवासी हरिओम और एक अन्य युवक — को हालत गंभीर होने के कारण ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घायलों का इलाज जारी है और जैसे ही उनकी तबीयत में सुधार होगा, पुलिस उनके बयान दर्ज करेगी। फिलहाल, हादसे की जांच की जा रही है।