नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपी हुआ  "गिरफ्तार"... 

नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपी हुआ  "गिरफ्तार"... 
REPORT- GULAM NABI...PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL

बलरामपुर (जनमत) :-  यूपी के बलरामपुर जिले में दिनांक 15.10.2025 को वादी निवासी थाना पचपेड़वा बलरामपुर द्वारा थाना पचपेडव़ा पर एक लिखित तहरीरी सूचना दी गई कि, मेरी नाबालिग लड़की (उम्र करीब 07वर्ष) जोकि घर के पीछे बाग में खेल रही थी के साथ विपक्षी मुमताज अली पुत्र सत्तार अली नि0 गणेशपुर सोनहटी थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर द्वारा दुष्कर्म की घटना की गई है जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर तत्काल मु0अ0सं0 205/25 धारा 65(2) बीएनएस व 5M/6 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया ।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के द्वारा थाना पचेपड़वा क्षेत्रान्तर्गत नाबालिक के साथ हुई दुष्कर्म की घटना में गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान थाना पचपेड़वा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक- 17.10.2025 को थाना पचपेड़वा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 205/2025 धारा- 65(2) बी0एन0एस व 5M/6 पाक्सो एक्ट से संबन्धित वांछित अभियुक्त मुमताज अली पुत्र सत्तार निवासी गनेशपुर सोनहटी थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर को औरहवा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । आस पास से लोगो से पूंछताछ की गई तो पता  चला कि अभियुक्त की आम शोहरत ठीक नही है। गिरफ्तार अभियुक्त मुमताज अली उपरोक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया है।