अयोध्या में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, एक गंभीर घायल

बीती रात करीब 11 बजे थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत राम पथ रोड सहादतगंज टीवी टावर के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया

अयोध्या में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, एक गंभीर घायल
REPORTED BY - AZAM KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अयोध्या/जनमत न्यूज। बीती रात करीब 11 बजे थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत राम पथ रोड सहादतगंज टीवी टावर के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की गति काफी तेज थी, जिसके चलते ड्राइवर वाहन से नियंत्रण खो बैठा। पलटने के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाना माना जा रहा है।