गर्मी में राहत के लिए कूलर की सही खरीदारी कैसे करें?
Summer Heat: शहर, गांव या कस्बा, कहीं भी जाएं, इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप्स में कूलर से लेकर एसी तक के अनगिनत ब्रांड्स मिल जाएंगे।

Tech News: गर्मी ने दस्तक दे दी है और बाजार में राहत के 'साजों-सामान' नजर आने लगे हैं. शहर हों या फिर गांव या कस्बा, अगर आप बाजार में निकलेंगे, तो कूलर से लेकर AC तक आपको इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप्स पर नजर आएंगे. अगर आप किसी लोकल मार्केट में जाएंगे, तो आपको अनगिनत ब्रांड्स के कूलर नजर आएंगे.
ऐसे में सवाल आता है कि कौन-सा कूलर खरीदना चाहिए? वैसे तो एक कूलर खरीदते हुए कंज्यूमर्स को कई पहलुओं का ध्यान रखना चाहिए. यानी आपको कीमत, साइज, टाइप से लेकर ब्रांड तक ध्यान देना चाहिए. बहुत से ऐसे लोग भी हैं, जो नॉन-ब्रांडेड कूलर्स खरीदते हैं क्योंकि इनकी कीमत कम होती है. अगर आप भी एक नया एयर कूलर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
मार्केट से लोकल कूलर खरीदने के कई फायदे हैं. मसलन ये कूलर आपको ब्रांडेड के मुकाबले कम कीमत पर मिलते हैं. इनकी कीमत 50 फीसदी तक कम हो सकती है. साथ ही आपको इसमें कई साइज और डिजाइन के विकल्प मिल जाते हैं, जो कई बार ब्रांडेड कूलर्स में उपलब्ध नहीं होते हैं.