पन्द्रह दिन के अन्दर कार्यवाही नही होने पर राजपूत समाज भूख हड़ताल करने पर होगा बाध्य
अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र स्थित चौराहे पर स्थित पार्क में लगी महारानी अवंतिका बाई की प्रतिमा के आसपास फैली गंदगी को लेकर अमर शहीद महारानी अवंतिकाबाई लोधी राजपूत ट्रस्ट के अध्यक्ष सुमित लोधी ने इस दुर्दशा को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए गहरी नाराजगी जताई है।

अलीगढ़/जनमत। उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में जहां एक तरफ वक़्फ़ बिल को लेकर हा-हाकार मचा हुआ है। तो वहीं दूसरी तरफ अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र स्थित चौराहे पर स्थित पार्क में लगी महारानी अवंतिका बाई की प्रतिमा के आसपास फैली गंदगी को लेकर अमर शहीद महारानी अवंतिकाबाई लोधी राजपूत ट्रस्ट के अध्यक्ष सुमित लोधी ने इस दुर्दशा को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए गहरी नाराजगी जताई है। प्रशासन व प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली से नाखुश होकर अब राजपूत समाज के लोगों ने जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहाकि उनकी मांग जल्द से जल्द पूरी की जाये।
बतादें कि अलीगढ़ जिले के पुराने बस स्टैंड गांधीपार्क के पास चौराहे पर लगी महारानी अवंतिकाबाई लोधी की प्रतिमा के आसपास की दुर्दशा इतनी बर्बर है कि वहां आसपास में निवास करने वाले लोगों को सांस लेना भी दुश्वार हो रहा है। यही वजह है कि अमर शहीद महारानी अवंतिकाबाई लोधी राजपूत ट्रस्ट के अध्यक्ष सुमित लोधी ने इस दुर्दशा को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि पुराना गांधी पार्क में महारानी अवंतिकाबाई लोधी की प्रतिमा लगी हुई है। लेकिन इस चौक की इतनी दुर्दशा हो रही है कि रेलिंग और गेट टूटे हुए पड़े है। यहां असामाजिक तत्व और नशेड़ी लोग रात भर पार्क में पड़े रहते हैं। और ये नशेड़ी लोग पार्क में इतनी गंदगी फैला देते हैं कि इलाके में रहने वाले लोगों का सांस लेना भी दुश्वार हो जाता है।
जबकि ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारा इस मामले को लेकर बताया गया कि उनके द्वारा कई बार जिला प्रशासन समेत मंडलायुक्त और नगर आयुक्त सहित प्रदेश सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह और उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्यनाथ को भी उनके पोर्टल पर पत्र देते हुए अवगत कराया गया। लेकिन मुख्यमंत्री समेत जिला प्रशासन की तरफ से उनके द्वारा की गई मांग के बावजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन की तरफ से की गईं कार्रवाई उनके लिए ढाक के तीन पांत साबित हुई है। अध्यक्ष सुमित लोधी राजपूत का कहना है कि अगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन की तरफ से उनके पत्र को लेकर कोई कार्रवाई नहीं गईं और 15 दिन के भीतर उनकी मांग नहीं मानी गईं, तो उनके द्वारा इसी चौक पर धरना देते हुए भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है।