IND vs AUS: रोहित-कोहली को देखने का आखिरी मौका! पैट कमिंस के बयान ने बढ़ाई फैंस की टेंशन

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने रविवार को पर्थ में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे आगामी वनडे सीरीज को खास बताया। पैट कमिंस ने कहा कि यह ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस देश में खेलते हुए देखने का 'आखिरी मौका' हो सकता है।

IND vs AUS: रोहित-कोहली को देखने का आखिरी मौका! पैट कमिंस के बयान ने बढ़ाई फैंस की टेंशन
Published By- A.K. Mishra

स्पोर्ट्स डेस्क/जनमत न्यूज़:- भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। लेकिन वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के बयान ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है। कमिंस ने कहा है कि यह ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपने देश में खेलते देखने का “आखिरी मौका” हो सकता है।

पैट कमिंस ने जियो हॉटस्टार से बातचीत में कहा, “विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले 15 सालों से लगभग हर भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। इसलिए ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए उन्हें यहां खेलते देखने का यह आखिरी मौका हो सकता है। भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज को मिस करना शर्म की बात होगी। मुझे लगता है कि दर्शकों की भारी भीड़ होगी।”

कमिंस के इस बयान ने क्रिकेट जगत में नई हलचल मचा दी है, क्योंकि यह संकेत माना जा रहा है कि दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का वनडे करियर अब अपने अंतिम चरण में हो सकता है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा और विराट कोहली का यह ऑस्ट्रेलिया दौरा उनका आखिरी वनडे टूर साबित हो सकता है।
सूत्रों का कहना है कि टीम इंडिया प्रबंधन 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए नई टीम तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है और इन दोनों दिग्गजों को उस योजना का हिस्सा नहीं माना जा रहा है।

गौरतलब है कि पैट कमिंस इस सीरीज में पीठ की चोट के कारण मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। वह भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज स्टैंड्स से देखेंगे। वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है और दोनों खिलाड़ी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शेड्यूल

  • पहला वनडे: 19 अक्टूबर, पर्थ

  • दूसरा वनडे: 22 अक्टूबर, सिडनी

  • तीसरा वनडे: 25 अक्टूबर, मेलबर्न

फैंस बोले — “अगर ये आखिरी बार है, तो यादगार हो”

पैट कमिंस के बयान के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस इमोशनल हो गए हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि अगर यह रोहित और कोहली का आखिरी वनडे दौरा है, तो यह सीरीज यादगार बननी चाहिए।