आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी को रक्षा मंत्रालय से ₹137 करोड़ का UAV ऑर्डर, शेयर 10% उछला
:डिफेंस सेक्टर की कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर आज निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे। सोमवार को ट्रेडिंग के दौरान कंपनी के शेयरों में 10% की मजबूती दर्ज की गई,

Business News:डिफेंस सेक्टर की कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर आज निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे। सोमवार को ट्रेडिंग के दौरान कंपनी के शेयरों में 10% की मजबूती दर्ज की गई, और यह ₹631.65 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। इस तेजी के पीछे की वजह रक्षा मंत्रालय से मिला एक बड़ा ऑर्डर है।
कंपनी ने बताया है कि उसे रक्षा मंत्रालय की ओर से मिनी यूएवी और सहायक उपकरण की आपूर्ति के लिए लगभग ₹137 करोड़ का ठेका मिला है। यह डिलीवरी एक साल के भीतर पूरी की जाएगी। इस खबर के बाद कंपनी के स्टॉक्स में निवेशकों ने जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई।
हालांकि, वित्तीय आंकड़ों की बात करें तो कंपनी ने मार्च 2025 तिमाही में ₹26 करोड़ का घाटा दर्ज किया है। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में उसे ₹10 करोड़ का मुनाफा हुआ था। कंपनी की आय में भी बड़ी गिरावट देखी गई है, जहां पिछले साल के ₹102 करोड़ की तुलना में इस बार का रेवेन्यू घटकर सिर्फ ₹20 करोड़ रह गया। EBITDA भी ₹17 करोड़ घाटे में रहा, जो पहले ₹20 करोड़ फायदे में था।