इमरान खान का बड़ा आरोप: जनरल आसिम मुनीर ने लिया निजी बदला, बुशरा बीबी को बनाया निशाना
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने एक बार फिर सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।...

देश/विदेश(जनमत): पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि वह व्यक्तिगत बदले की भावना से काम कर रहे हैं। खान का दावा है कि जब उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए मुनीर को ISI प्रमुख के पद से हटाया था, तभी से उन्होंने उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
इमरान खान ने सोशल मीडिया पर कहा कि जनरल मुनीर ने मध्यस्थों के जरिए बुशरा बीबी से संपर्क करना चाहा, लेकिन उन्होंने मिलने से साफ इनकार कर दिया। इसी वजह से, खान के अनुसार, बुशरा बीबी को झूठे मामलों में फंसाकर 14 महीने की कैद और अमानवीय व्यवहार झेलना पड़ा।
खान ने कहा, “जिस तरह मेरी पत्नी को प्रतिशोध का निशाना बनाया गया है, वह पाकिस्तान के इतिहास में भी नहीं देखा गया।” उन्होंने यह भी बताया कि म्यूकोसील के कारण बुशरा बीबी की लिप सर्जरी हुई थी, लेकिन बाकी आरोप बेबुनियाद हैं।
इसके साथ ही उन्होंने 9 मई 2023 की घटनाओं को "लंदन योजना" का हिस्सा बताया, जिसमें सेना और सरकार की मिलीभगत से PTI को खत्म करने की कोशिश की गई। खान ने आरोप लगाया कि सीसीटीवी फुटेज को जानबूझकर सार्वजनिक नहीं किया जा रहा और अदालतें भी इस मामले में निष्क्रिय बनी हुई हैं।