हरदोई में भैंस चोरों से मुठभेड़: एक बदमाश और हेड कांस्टेबल घायल, चार गिरफ्तार, लाखों की नकदी बरामद
अतरौली थाना क्षेत्र के पट्टी सुलिया गांव में भैंस चोरी की सूचना के बाद पुलिस द्वारा शुरू किए गए चेकिंग अभियान के दौरान शुक्रवार को लालपुर मोड़ पर एक पिकअप डाला को रोकने पर मुठभेड़ हो गई।

हरदोई/जनमत न्यूज। अतरौली थाना क्षेत्र के पट्टी सुलिया गांव में भैंस चोरी की सूचना के बाद पुलिस द्वारा शुरू किए गए चेकिंग अभियान के दौरान शुक्रवार को लालपुर मोड़ पर एक पिकअप डाला को रोकने पर मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देखकर वाहन सवार आरोपी भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश अनीस पुत्र सुलतान को गोली लग गई, वहीं मुठभेड़ के दौरान हेड कांस्टेबल पंकज कुमार द्विवेदी भी घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए पहले सीएचसी भरावन, फिर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया।
घटना में चोरी की गई भैंस, तीन तमंचे, और तीन लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई पशु चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता है। आगे की पूछताछ और छानबीन जारी है।