फतेहपुर में दर्दनाक हादसा: डंपर पलटने से ई-रिक्शा सवार पति-पत्नी की मौत, 4 मासूम समेत 9 घायल

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवई के पास सड़क से गुजर रहे एक ई-रिक्शा पर डंपर पलट गया, जिससे उसमें सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार बच्चों सहित नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

फतेहपुर में दर्दनाक हादसा: डंपर पलटने से ई-रिक्शा सवार पति-पत्नी की मौत, 4 मासूम समेत 9 घायल
REPORTED BY - BHIM SHANKAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फतेहपुर/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक तेज रफ्तार डंपर के पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवई के पास सड़क से गुजर रहे एक ई-रिक्शा पर डंपर पलट गया, जिससे उसमें सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार बच्चों सहित नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर अनियंत्रित होकर पलटा और ई-रिक्शा सवार लोग उसके नीचे दब गए। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जुटे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी घायलों को बाहर निकाला। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान नरेश (45 वर्ष), सोमवती (40 वर्ष), निवासी: पतारा गांव, थाना हुसैनगंज के रूप में हुई है। हादसें में जयकरन (33), ऐश्नवी (8), सपना (25), ऋषि (10), सागर (12), पंचम (46), आरती (30), धीरेन्द्र सिंह (24) गंभीर रूप से घायल है। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही डीएम रविन्द्र सिंह और एसपी अनूप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल लिया और सीएमओ को समुचित इलाज के निर्देश दिए।

बतादें कि “हुसैनगंज थाना क्षेत्र में एक ट्रक सामग्री लेकर जा रहा था। ई-रिक्शा को बचाने में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और 9 घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।” पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है।