हरदोई में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जिला कारागार में महिला बंदियों से की मुलाकात
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज सुबह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जिला कारागार पहुंची जहां उन्होंने अपने आधे घंटे के निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों से मुलाकात की।...

हरदोई/जनमत: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज सुबह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जिला कारागार पहुंची जहां उन्होंने अपने आधे घंटे के निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों से मुलाकात की। जिला कारागार में निरीक्षण के बाद उन्होंने शहर के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।इस दौरान जिले के विभिन्न विभागों की ओर से सरकार की योजनाओं से संबंधित स्टॉल और प्रदर्शनी लगाई गई थी।
राज्यपाल ने मौके पर पहुंचकर करीब 23 विभागों की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।इसके पहले उन्होंने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित की साथ ही प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बाल एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से दी जाने वाली टूल किट भी प्रदान की।