बर्ड फ्लू का खतरा, 21 दिनों के लिये मुर्गे की दुकानों को बंद करने का आदेश
चिड़ियाघर और चार मुर्गी दुकानों से लिए गए सैंपलों में बर्ड फ्लू वायरस H5N1 और H9N2 की पुष्टि के बाद लिया गया।...
गोरखपुर/जनमत: गोरखपुर महानगर और ग्रामीण क्षेत्रों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन ने 21 दिनों तक लाइव बर्ड मार्केट (जीवित मुर्गा बेचने की दुकान) को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश जारी किए हैं। यह फैसला चिड़ियाघर और चार मुर्गी दुकानों से लिए गए सैंपलों में बर्ड फ्लू वायरस H5N1 और H9N2 की पुष्टि के बाद लिया गया।
संक्रमण की पुष्टि और कार्रवाई:
-
20 मई को नगर निगम ने महानगर की चार मुर्गी दुकानों और चिड़ियाघर से सैंपल लिए थे।
-
इन सैंपलों को भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (NISHAD) भेजा गया था, जहां बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई।
-
इसके बाद प्रशासन ने संक्रमित क्षेत्रों के 1 किमी के दायरे में सभी मुर्गों को मारने और पूरे इलाके को सैनिटाइज करने का आदेश दिया है।
-
लोगों से सावधानी बरतने और अफवाहों से दूर रहने की अपील भी की गई है।
निगरानी और परीक्षण:
-
गोरखपुर-बस्ती मंडल के विभिन्न पोल्ट्री फार्मों से 1470 सैंपल एकत्र किए गए, जिनमें 1328 सैंपल अकेले गोरखपुर जिले से थे।
-
अच्छी बात यह रही कि सभी पोल्ट्री फार्म के सैंपल नेगेटिव पाए गए, परन्तु नगर निगम द्वारा लिए गए चार सैंपल पॉजिटिव पाए गए।
प्रशासन की कार्रवाई:
-
सभी संक्रमित दुकानों में रखे मुर्गों को तुरंत नष्ट (डिस्ट्रॉय) करने के निर्देश दिए गए हैं।
-
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और समय-समय पर आवश्यक कदम उठा रहा है।
नोट: आम जनता से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं, बल्कि प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और असत्यापित खबरों पर विश्वास न करें।

Janmat News 
