सपा सांसद के ऊपर हुए हमले के विरोध में जिलाधिकारी परिसर में सपाईयों ने दिया धरना प्रदर्शन 

जनपद की जिला कलेक्ट्रेट पर सपा सांसद के नेतृत्व में गुरूवार को पीड़ीए बैनर तले कार्यकर्ताओं ने रामजी लाल सुमन के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

सपा सांसद के ऊपर हुए हमले के विरोध में जिलाधिकारी परिसर में सपाईयों ने दिया धरना प्रदर्शन 
REPORTED BY - SONU DUBEY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कासगंज/जनमत। जनपद की जिला कलेक्ट्रेट पर सपा सांसद के नेतृत्व में गुरूवार को पीड़ीए बैनर तले कार्यकर्ताओं ने रामजी लाल सुमन के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की, और सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर किए गए हमले का जमकर विरोध किया। और एक ज्ञापन SDM संजीव कुमार को दिया। 
आपको बतादें कि गुरूवार को सपा सांसद देवेश शाक्य के नेतृत्व में पीडीए के बैनर तले दर्जनों सपा कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर किए गए हमले को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। वहीं सपा सांसद देवेश शाक्य ने कहा कि यह धरना प्रदर्शन प्रदेश सरकार को आइना दिखाने के लिए है। क्योंकि जब प्रदेश सरकार में एक सांसद तक सुरक्षित नही है, तो आम आदमी कैसे सुरक्षित होगा। और हम अपने राष्ट्रीय नेता के आदेश मिलने पर हक की लड़ाई के लिए सड़कों पर भी उतरेंगे।

सपा किसी भी कीमत पर सांसद रामजीलाल सुमन और अपने कार्यकर्ता पर अत्याचार बर्दास्त नही करेगी। वहीं सपा कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर किए गए हमले को लेकर SDM संजीव कुमार को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।