अपना दल (एस) ने मनाई लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती

“सरदार पटेल के त्याग, समर्पण और राष्ट्रनिष्ठा से ही भारत की एकता और अखंडता मजबूत हुई है,

अपना दल (एस) ने मनाई लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती
REPORTED BY - ASHISH BHATT, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

एकता, समर्पण और राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल के योगदान को किया नमन

लखनऊ/जनमत न्यूज़। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में अपना दल (एस) लखनऊ महानगर इकाई द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सच्चिदानंद पटेल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री ओ.पी. कटियार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव श्री मुन्ना प्रजापति अति विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा श्री राजेश पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय महासचिव श्री के.के. पटेल ने अपने विस्तृत विचार रखते हुए सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “सरदार पटेल के त्याग, समर्पण और राष्ट्रनिष्ठा से ही भारत की एकता और अखंडता मजबूत हुई है, हमें उनके आदर्शों को जीवन में उतारने की आवश्यकता है।”

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष (विधि मंच) श्री एन.के. पटेल ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (विधि मंच) श्री राकेश वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष (विधि मंच) श्री सुरेंद्र कुमार मौर्य, तथा प्रदेश महासचिव (महिला मंच) श्रीमती शिखा पटेल सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे और अपने विचार रखे।

कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष सच्चिदानंद पटेल ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरदार पटेल के विचार आज भी देश की एकता और प्रगति के लिए प्रेरणास्रोत हैं।