जिला जज ने किया ग्राम न्यायालय का निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा निर्देश
कैम्पियरगंज स्थित ग्राम न्यायालय का निरीक्षण करने पहुंचे जिला जज तेज़ प्रताप तिवारी ने न्यायालय का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गोरखपुर/जनमत। कैम्पियरगंज स्थित ग्राम न्यायालय का निरीक्षण करने पहुंचे जिला जज तेज़ प्रताप तिवारी ने न्यायालय का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसील बार एसोसिएशन एवं अधिवक्ताओं द्वारा बुकें देकर स्वागत कर पूर्व में दिए गए मांग पत्र को जिला जज द्वारा पूरा कराने को लेकर एक पत्र भी दिया गया।
अपने निरीक्षण के दौरान जिला जज ने कहा कि यह औपचारिक निरीक्षण है जिससे ग्राम न्यायालय की ब्यवस्था को और भी चाक चौबंद एवं दुरुस्त किया जा सके।
उन्होंने अधिवक्ताओं द्वारा दिये गये मांगों को पूरा कराने की बात कही और प्रसन्नता ब्यक्त करते कहा कि अधिवक्ता हमारे परिवार जैसे हैं हमें इनके बीच आकर अपनेपन का बोध होता है।
इस दौरान ग्राम न्यायालय अधिकारी दीक्षा त्यागी सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे।