कंगना रनौत ने युवाओं की जानकारी पर उठाए सवाल

:  बॉलीवुड अभिनेत्री और हाल ही में राजनीति में कदम रखने वाली कंगना रनौत ने एक इंस्टाग्राम रील में देखा कि आज के कुछ युवाओं को अपने देश की राष्ट्रपति का नाम तक नहीं मालूम है।

कंगना रनौत ने युवाओं की जानकारी पर उठाए सवाल
Published By: Satish Kashyap

FILMY NEWS:  बॉलीवुड अभिनेत्री और हाल ही में राजनीति में कदम रखने वाली कंगना रनौत ने एक इंस्टाग्राम रील में देखा कि आज के कुछ युवाओं को अपने देश की राष्ट्रपति का नाम तक नहीं मालूम है। इस वीडियो को देखकर वह हैरान रह गईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की। 'इमरजेंसी' में अपने दमदार रोल के बाद अब कंगना अपनी अगली फिल्म ‘ब्लेस्ड बी द डेविल’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो एक हॉरर ड्रामा होगी।

"हम युद्ध से नहीं, अपनी अगली पीढ़ी की अज्ञानता से हारेंगे" – कंगना

जिस वीडियो को कंगना ने शेयर किया, उसमें एक एंकर कुछ किशोरों से देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का नाम पूछता नजर आता है। कई बच्चे न तो देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नाम जानते थे और न ही वे उसका सही उच्चारण कर पाए। यह देखकर कंगना बेहद निराश हुईं और उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "हमें युद्ध से कुछ नहीं होगा, लेकिन ये कॉकरोच जैसे सोच रखने वाली पीढ़ी हमें तबाह कर देगी।" कंगना ने युवाओं में देशभक्ति और जागरूकता की कमी पर चिंता व्यक्त की।

बच्चों के जवाबों ने चौंकाया

कंगना द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक लड़की कहती है कि वह राष्ट्रपति का नाम भूल गई है। दूसरी लड़की संदेह के साथ जवाब देती है, “मुर्मू... या कुछ ऐसा ही।” तीसरी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का नाम लिया, जबकि एक अन्य लड़की ने जवाहरलाल नेहरू को राष्ट्रपति बता दिया, जबकि वे भारत के पहले प्रधानमंत्री थे।

'ब्लेस्ड बी द डेविल' से फिर दिखेंगी कंगना

कंगना रनौत की यह अगली फिल्म ‘ब्लेस्ड बी द डेविल’ लॉयन्स मूवीज के बैनर तले बन रही है, जिसमें वे टीन वोल्फ फेम टेलर बोसी और स्कारलेट रोज स्टैलॉन के साथ नजर आएंगी। उनकी पिछली फिल्म को राजनीतिक विवादों के चलते चर्चा तो मिली, लेकिन वह न बॉक्स ऑफिस पर चली और न ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कुछ खास असर डाल सकी।