कन्नौज: UGC बिल के विरोध में टूटी दलीय सीमा, सभी दलों के नेताओं ने एक होकर जताया विरोध
कन्नौज जनपद में UGC बिल को लेकर विरोध अब व्यापक रूप लेता नजर आ रहा है। जिले के अलग-अलग कस्बों और गांवों में लोगों ने घरों से बाहर निकलकर जगह-जगह गांव में चौपाल लगाई
कन्नौज से अश्विनी पाठक की रिपोर्ट
कन्नौज/जनमत न्यूज़। उप्र के कन्नौज जनपद में UGC बिल को लेकर विरोध अब व्यापक रूप लेता नजर आ रहा है। जिले के अलग-अलग कस्बों और गांवों में लोगों ने घरों से बाहर निकलकर जगह-जगह गांव में चौपाल लगाई और सरकार के फैसले के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया।
वही, कन्नौज में भाजपा, सपा व कांग्रेस से जुड़े नेताओं ने अपनी पार्टी की दलीय सीमा तोड़ कर यूजीसी रोलबैक को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया है। कन्नौज में सभी दलों के नेता एक साथ आने के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है।
जिले के अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं ताकि किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो। हालांकि फिलहाल विरोध शांतिपूर्ण बताया जा रहा है, लेकिन जनभावनाओं की तीव्रता को देखते हुए प्रशासन सतर्कता बरत रहा है।
कन्नौज में सभी पार्टी के नेताओं ने एक स्वर में स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि सरकार ने इस बिल पर पुनर्विचार नहीं किया, तो आने वाले समय में आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। आज सभी पार्टी के नेता एक साथ आए इससे यह साफ कर दिया है कि यह मुद्दा अब केवल राजनीतिक नहीं बल्कि जनभावनाओं से जुड़ चुका है।
आने वाले दिनों में यह विरोध और तेज होगा या सरकार कोई बड़ा फैसला लेगी, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। कन्नौज के सपा नेता कुक्कू चौहान बोले युजीसी सवर्णो के लिये काला कानून है।
भाजपा साजिश के तहत देश को बांटने में लगी। कलेक्ट्रेट पहुंचे सवर्ण बोले इसका लाभ भाजपा को नहीं मिलेगा। हम सब स्वर्ण इनको झोली उठाकर वापस भेज देंगे। इसके बाद सभी नेताओं ने राष्ट्रपति को भेजा युजीसी वापस लेने का ज्ञापन।

Janmat News 
