फतेहपुर जिला अस्पताल में लापरवाही की हद, ओपीडी में घंटों गायब रहे डॉक्टर
उप्र के फतेहपुर जनपद में जिला अस्पताल में एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है। यहां डॉक्टरों की लापरवाही का सीधा खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।
फतेहपुर से भीमशंकर की रिपोर्ट
फतेहपुर/जनमत न्यूज़। उप्र के फतेहपुर जनपद में जिला अस्पताल में एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है। यहां डॉक्टरों की लापरवाही का सीधा खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।
सुबह 10 बजकर 30 मिनट से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बावजूद ओपीडी के चेस्ट रोग विभाग और नाक-कान-गला विभाग के कक्षों से डॉक्टर नदारद दिखाई दिए। इलाज की आस में दूर-दराज से पहुंचे मरीज ओपीडी कक्ष के बाहर लंबी लाइन में खड़े रहे, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी डॉक्टर नहीं पहुंचे।
कभी कुर्सियों पर बैठे मरीजों की बेचैनी बढ़ती रही, तो कहीं बुजुर्ग और महिलाएं इलाज न मिलने से परेशान नजर आईं। कई मरीजों ने आरोप लगाया कि समय से डॉक्टर न आने की शिकायत पहले भी की जा चुकी है, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं।
वहीं पूरे मामले पर जिला अस्पताल के सीएमएस का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है और जो भी डॉक्टर ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाए जाएंगे, उनके खिलाफ नोटिस जारी की जाएगी।

Janmat News 
