दुबई से भारत में सोना लाने की सीमा: जानें कस्टम नियम
भारत में सोने की कीमतों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.99% शुद्धता वाले सोने की कीमत 500 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

लखनऊ (जनमत): भारत में सोने की कीमतों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.99% शुद्धता वाले सोने की कीमत 500 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। वहीं, सोमवार को सोने की कीमतों में 1300 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त देखी गई थी। भारत में सोने की उच्च कीमतों के कारण, दूसरे देशों से आने-जाने वाले लोग सोना खरीदकर भारत लाते हैं।
हालांकि, दूसरे देशों से आप केवल एक सीमित मात्रा में ही सोना लेकर भारत आ सकते हैं। अधिकांश भारतीय दुबई से सोना खरीदकर लाते हैं, क्योंकि वहां सोने की कीमत भारत से काफी कम होती है। साथ ही, भारत और दुबई के बीच की दूरी भी कम है, जिससे यात्रा करना महंगा नहीं पड़ता। इस कारण लोग दुबई की यात्रा के दौरान जमकर शॉपिंग करते हैं। अब हम यह जानेंगे कि बिना कस्टम ड्यूटी चुकाए आप दुबई से कितने ग्राम सोना भारत ला सकते हैं।
दुबई से भारत में सोना लाने की फ्री लिमिट में काफी समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है। कस्टम के नियमों के अनुसार, अगर आप पुरुष हैं तो आप दुबई से अधिकतम 20 ग्राम सोना भारत ला सकते हैं, जिसकी कीमत 50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, यदि आप महिला हैं, तो आप 40 ग्राम सोना भारत ला सकती हैं, जिसकी कीमत 1,00,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
लेकिन सवाल यह उठता है कि जब सोने की कीमत 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा चुकी है, तो 20 ग्राम सोने की कीमत 1.80 लाख रुपये से ज्यादा होगी। इस स्थिति में, कस्टम नियमों के मुताबिक आप दुबई से जो सोना ला रहे हैं, उसकी कीमत 50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसका मतलब है कि मौजूदा सोने की कीमतों के हिसाब से, आप मुश्किल से केवल 5 ग्राम सोना ही दुबई से भारत ला सकते हैं।
Published By: Satish Kashyap