युवक को तीन मंजिला मकान पर लटकाकर पीटा दबंगों ने , विडियो में कैद हुई सचाई

त्तर प्रदेश के बुलंदशहर के अनूपशहर इलाके में दबंगों की दबंगई का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दबंगों ने यहां एक शख्स को तीन मंजिला मकान पर लटकाकर पीटा है। दबंगों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने भी घटना का संज्ञान लिया है और मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

युवक को तीन मंजिला मकान पर लटकाकर पीटा  दबंगों ने , विडियो में कैद हुई सचाई

बुलंदशहर(जनमत):उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के अनूपशहर इलाके में दबंगों की दबंगई का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दबंगों ने यहां एक शख्स को तीन मंजिला मकान पर लटकाकर पीटा है। दबंगों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने भी घटना का संज्ञान लिया है और मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल, अनूपशहर इलाके में मुकेश नामक शख्स को तीन मंजिला मकान पर लटकाकर पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित की पत्नी ने पुलिस को आधा दर्जन दबंग आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पत्नी ने बताया है कि 15 मार्च को दोपहर 3 बजे गांव के ही अजय और उसके पुत्र विजय ने उनके घर पर हमला किया। अनूपशहर सीओ ने कहा है कि मामला संज्ञान में है। पीड़ित पक्ष थाने पर आए थे और थाना प्रभारी को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

बुलंदशहर के अनूपशहर में एक परिवार के साथ दबंगों द्वारा की गई क्रूरता का Video सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना के वीडियो  में दिख रहा है कि कुछ लोग युवक को मकान की तीसरी मंजिल की छत पर लटका कर पीट रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, ये घटना रुकमणी बिहार कॉलोनी की है। किराए के मकान में रह रही पीड़ित की पत्नी ने पुलिस को इस मामले में तहरीर दे दी है।

अनूपशहर के सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने इस मामले को लेकर बताया है- "पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं। जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।"

Reported By: Satyaveer

Published By: Satish Kashyap