शनि देव की उलटी चाल 2025: इन 3 राशियों पर संकट की घंटी, जानिए कैसे रहें सतर्क

ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह की स्थिति को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है...

शनि देव  की उलटी चाल 2025: इन 3 राशियों पर संकट की घंटी, जानिए कैसे रहें सतर्क
Published By: Satish Kashyap

Religious News: ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह की स्थिति को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। जब शनि वक्री (उलटी) गति से चलते हैं, तब यह सभी 12 राशियों के लिए बदलाव का संकेत होता है। इस वर्ष शनि की वक्री चाल जुलाई माह से प्रारंभ होगी और करीब 138 दिनों तक चलेगी। इस परिवर्तन का प्रभाव कुछ राशियों पर चुनौतीपूर्ण रहेगा, वहीं कुछ को आत्मविश्लेषण और सुधार का अवसर मिलेगा।


 कन्या राशि (Virgo):
शनि की वक्री चाल कन्या राशि वालों के लिए शुभ संकेत नहीं ला रही है। करियर में उलझनें और प्रोजेक्ट में रुकावटें आ सकती हैं। कोई भी निवेश सोच-समझकर और सलाह लेकर करें। निजी जीवन में तनाव और भ्रम की स्थिति बन सकती है। मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें और अनावश्यक यात्राओं से परहेज करें।

कर्क राशि (Cancer):
कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय कठिन हो सकता है। कार्यस्थल पर मनमुताबिक परिणाम न मिलने से हताशा हो सकती है। रिश्तों में स्पष्टता बनाए रखें, खासकर वैवाहिक या प्रेम संबंधों में। आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें और फिजूलखर्ची से बचें। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही भारी पड़ सकती है।

सिंह राशि (Leo):
सिंह राशि के लिए भी यह गोचर परेशानी ला सकता है। साझेदारी वाले कामों में विवाद की आशंका है। मेहनत तो होगी, लेकिन अपेक्षित सफलता शायद न मिले। कड़वे शब्दों से बचें क्योंकि इससे रिश्तों में दरार पड़ सकती है। अचानक आने वाले खर्च आपके बजट को बिगाड़ सकते हैं।

डिस्क्लेमर:यह ज्योतिषीय विश्लेषण प्राचीन मान्यताओं पर आधारित है। इसे अंतिम सत्य न मानें। किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय से पहले किसी योग्य ज्योतिष विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें।