"मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का मोहम्मद शमी पर नया बयान, रोजा न रखने पर दी महत्वपूर्ण नसीहत"
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को एक अहम नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि जो रोजे शमी से छूट गए हैं, वे रमजान के बाद उन रोजों को पूरा कर लें।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने भारतीय क्रिकेट टीम को मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया ने देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। इस उपलब्धि पर टीम इंडिया के कप्तान, सभी खिलाड़ियों और खासकर मोहम्मद शमी को दिल से बधाई दी।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को एक अहम नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि जो रोजे शमी से छूट गए हैं, वे रमजान के बाद उन रोजों को पूरा कर लें। मौलाना ने यह भी कहा कि शमी को अपने घर लौटने के बाद अपने परिवारवालों को यह समझाना चाहिए कि शरीयत का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए, और सभी को शरीयत के आदेशों का पालन करना चाहिए। उन्हें खुदा और रसूल से डरना चाहिए।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इस दौरान कहा कि इस्लाम में रोजा फर्ज है, और जो जान-बूझकर रोजा नहीं रखता, वह गुनहगार है। इस संदर्भ में उन्होंने मोहम्मद शमी का उदाहरण देते हुए कहा कि शमी ने रोजा नहीं रखा, जो कि शरीयत के अनुसार एक बड़ा गुनाह है। शरीयत की नजर में शमी इस अपराध के दोषी हैं और उन्हें इसका जवाब देना होगा। मौलाना के इस बयान पर चर्चा और बहस का दौर शुरू हो गया था।
Published By : Satish Kashyap