कबाड़ में मिला तमंचा बना मौत का सबब, खींचतान में चली गोली से 12 वर्षीय बच्चे की मौत, नाबालिग साथी हिरासत में

तमंचे को लेकर मिनसार और उसके 16 वर्षीय साथी के बीच खींचतान शुरू हो गई। तमंचे की नाल मिनसार की ओर थी और बट साथी के हाथ में। इस दौरान बच्चों को अंदाजा नहीं था कि तमंचा लोडेड है। खींचतान में ट्रिगर दबते ही गोली चल गई, जो मिनसार की गर्दन से होते हुए जबड़े और भेजे में जा धंसी। मिनसार मौके पर ही ढेर हो गया।

कबाड़ में मिला तमंचा बना मौत का सबब, खींचतान में चली गोली से 12 वर्षीय बच्चे की मौत, नाबालिग साथी हिरासत में
REPORTED BY - AJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अलीगढ़/जनमत न्यूज। जनपद के कोतवाली बन्नादेवी क्षेत्र के आईटीआई रोड स्थित इंडस्ट्री एरिया में उस समय सनसनी फैल गई जब कबाड़ में मिला तमंचा दो बच्चों के बीच खींचतान का कारण बन गया और अचानक चली गोली से 12 वर्षीय मिनसार की मौत हो गई। घटना से इलाके में भगदड़ और दहशत का माहौल बन गया।

सूचना पर पुलिस के उच्च अधिकारी, थाना अध्यक्ष और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिजनों को सूचना दी गई। वहीं सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन कबाड़ बीनने वाले बच्चे दिखाई दे रहे हैं।

मूल रूप से सिविल लाइंस क्षेत्र की मिराज हॉस्पिटल गली निवासी मजदूर माजिन का 12 वर्षीय बेटा मिनसार रोजाना की तरह कबाड़ बीनने निकला था। दोपहर करीब 2 बजे वह अपने साथियों के साथ इंडस्ट्री एरिया पहुंचा, जहां कबाड़ में पड़ा एक तमंचा उन्हें मिल गया।

तमंचे को लेकर मिनसार और उसके 16 वर्षीय साथी के बीच खींचतान शुरू हो गई। तमंचे की नाल मिनसार की ओर थी और बट साथी के हाथ में। इस दौरान बच्चों को अंदाजा नहीं था कि तमंचा लोडेड है। खींचतान में ट्रिगर दबते ही गोली चल गई, जो मिनसार की गर्दन से होते हुए जबड़े और भेजे में जा धंसी। मिनसार मौके पर ही ढेर हो गया।

घटना के बाद 16 वर्षीय साथी घबराकर भागने लगा, लेकिन शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मौके से तमंचा और एक खाली कारतूस बरामद किया। अन्य बच्चों को भी पूछताछ के लिए थाने लाया गया।

क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस-फोर्स तत्काल मौके पर पहुंचा। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए। मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपी नाबालिग साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि खतरनाक हथियार कबाड़ में कैसे पहुंचा।