दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

जनपद बलरामपुर के उतरौला-डुमरियागंज मार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जामिया मोईनिया स्कूल के सामने दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
REPORTED BY - GULAM NABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जनपद बलरामपुर के उतरौला-डुमरियागंज मार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जामिया मोईनिया स्कूल के सामने दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, दूसरी बाइक सवार को हल्की-फुल्की चोटें आईं।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) उतरौला पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल रेफर कर दिया।

मृतक की पहचान अली पुत्र वलीउल्लाह चौधरी निवासी ग्राम सिकहरा, डुमरियागंज के रूप में हुई है। जबकि गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान अब्दुल बारी निवासी भिटवरिया, गैडास बुजुर्ग के रूप में हुई है।

यह हादसा थाना गैडास बुजुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत चिरकुटिया के पास जामिया मोईनिया स्कूल के सामने हुआ। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है और मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों बाइक तेज रफ्तार में थीं, जिससे यह भिड़ंत हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।