डिप्टी CMO डॉ. अखिलेश ने CMO समेत 3 पर अभद्रता व धमकी का लगाया आरोप
सीएमओ कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब डिप्टी सीएमओ डॉ. अखिलेश ने स्वास्थ्य शिक्षा व प्रशासनिक अधिकारी पर अभद्रता और धमकाने का आरोप लगा दिया।

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज़। सीएमओ कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब डिप्टी सीएमओ डॉ. अखिलेश ने स्वास्थ्य शिक्षा व प्रशासनिक अधिकारी पर अभद्रता और धमकाने का आरोप लगा दिया। बताया जा रहा है कि यह विवाद सीएमओ डॉ. ए.एन. प्रसाद के सामने हुआ। डिप्टी सीएमओ ने सीएमओ समेत तीन अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ लगातार दुर्व्यवहार और दबाव बनाया जा रहा है।
हालांकि, सीएमओ डॉ.ए.एन. प्रसाद ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया। मामला बढ़ने पर डिप्टी सीएमओ ने सीधे एसपी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम हरकत में आई और जांच के दौरान स्टेनो व चपरासी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और कर्मचारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है।