रायबरेली पुलिस की बड़ी कामयाबी: गुम और चोरी हुए 170 मोबाइल फोन बरामद
रायबरेली पुलिस ने सर्विलांस टीम और थानों की मदद से 170 मोबाइल बरामद किए, जिनकी कीमत ₹23 लाख से ज्यादा है। सभी मोबाइल असली मालिकों को लौटाए गए। जानें पूरी खबर।

रायबरेली/जनमत न्यूज़:- जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सर्विलांस टीम और थानों की संयुक्त कार्रवाई में गुमशुदा और चोरी हुए 170 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹23,43,000 आंकी गई है।
जानकारी के मुताबिक, सर्विलांस सेल की सक्रिय टीम ने तकनीकी निगरानी और डाटा एनालिसिस के जरिए 101 मोबाइल फोन को बरामद किया, जबकि जिले के अलग-अलग थानों ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए 69 मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद सभी मोबाइल उनके असली मालिकों को सुपुर्द कर दिए गए हैं, जिससे पीड़ित परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई। पुलिस अधीक्षक ने इस उपलब्धि पर पूरी टीम की सराहना की और कहा कि गुमशुदा व चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी से पीड़ितों को न्याय और राहत मिलती है। उन्होंने टीम को इसी तरह त्वरित और प्रभावी कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए। बरामद मोबाइल में स्मार्टफोन और बेसिक फोन दोनों शामिल हैं, जिन्हें जिले के विभिन्न हिस्सों से चुराया या गुम किया गया था। पुलिस ने बताया कि आधुनिक तकनीक और सर्विलांस के माध्यम से इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने कहा: "यह बरामदगी पुलिस टीम की सतर्कता और तकनीकी दक्षता का प्रमाण है। पीड़ितों को न्याय और राहत मिल रही है।" उन्होंने टीम को बधाई देते हुए भविष्य में भी त्वरित कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए।