रायबरेली: चौकी इंचार्ज समय सिंह का खनन माफिया से कथित ऑडियो वायरल, जातिगत टिप्पणी से मचा बवाल
रायबरेली में एम्स चौकी इंचार्ज समय सिंह का खनन माफिया से बातचीत का कथित ऑडियो वायरल। 10 हजार की रिश्वत डील और जातिगत टिप्पणी ने पुलिस महकमे में मचाया हड़कंप।
Reported By- Mehtab Khan , Published By- A.K. Mishra
रायबरेली/जनमत न्यूज़:- रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित एम्स चौकी के प्रभारी समय सिंह इन दिनों विवादों में हैं। एक कथित ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें खनन माफिया से मिट्टी खनन को लेकर 10 हजार रुपये प्रतिदिन रिश्वत तय करने की बातचीत सामने आई है।
इस ऑडियो में समय सिंह को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है – “तेरा भाई अगर ठाकुर न होता, मुसलमान, यादव या चमार होता तो अब तक लाइन हाजिर हो जाता।”
यह जातिगत टिप्पणी सामने आते ही मामला बेहद संवेदनशील हो गया है। सूत्रों की मानें तो यह बातचीत कुछ लोगों द्वारा गुप्त रूप से रिकॉर्ड की गई और बाद में वायरल कर दी गई। ऑडियो में यह भी दावा किया गया है कि खनन से आने वाली रकम चौकी स्टाफ में भी बांटी जाती है।
ऑडियो वायरल होते ही स्थानीय पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। हालांकि अब तक किसी वरिष्ठ अधिकारी ने इस पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। बताया जा रहा है कि मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच चुका है और जांच शुरू करने की मांग तेज हो गई है।
ऑडियो के सामने आने के बाद जनता के बीच गहरी नाराजगी देखी जा रही है। लोग पुलिस विभाग की साख पर सवाल उठा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। अब देखना यह होगा कि जांच के बाद क्या सच्चाई सामने आती है और क्या विभाग कोई ठोस कदम उठाता है या नहीं।


