सरेनी थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप
शिवानी ने घर के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या की। हालांकि घटना की सूचना कई घंटे तक पुलिस को नहीं दी गई, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया।
रायबरेली से महाताब खान की रिपोर्ट —
रायबरेली/जनमत न्यूज। जनपद के सरेनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पसनखेड़ा गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में 18 वर्षीय युवती का शव मिला। घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। मृतका की पहचान शिवानी के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार शिवानी ने घर के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या की। हालांकि घटना की सूचना कई घंटे तक पुलिस को नहीं दी गई, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में मौजूद शिवानी के 12 वर्षीय भाई ने ही फांसी के फंदे को काटकर अपनी बहन के शव को नीचे उतारा। इसके बाद जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही सरेनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए तथा परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवती की मौत के कारणों की वास्तविक स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच की जा रही है।

Janmat News 
