तालाब में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
दिबियापुर थाना क्षेत्र के ककराही गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के तालाब में एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ देखा गया।

औरैया/जनमत न्यूज। दिबियापुर थाना क्षेत्र के ककराही गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के तालाब में एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ देखा गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।