अलीगढ़ में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, दो फरार, 22 तमंचे और कारतूस बरामद

पुलिस ने रॉयल एवेन्यू लॉज के निकट एक खंडहरनुमा मकान में संचालित हो रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। मौके से पुलिस ने 22 तमंचे, कुछ अधबने तमंचे, दो जिंदा कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

अलीगढ़ में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, दो फरार, 22 तमंचे और कारतूस बरामद
REPORTED BY - AJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अलीगढ़/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में थाना गांधी पार्क पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने रॉयल एवेन्यू लॉज के निकट एक खंडहरनुमा मकान में संचालित हो रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। मौके से पुलिस ने 22 तमंचे, कुछ अधबने तमंचे, दो जिंदा कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भकरी गांव थाना विजयगढ़ निवासी आशीष शर्मा को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपी राहुल शर्मा पुत्र मनोज शर्मा निवासी डोरी नगर, गली नंबर 9, थाना गांधी पार्क और डिसू उर्फ हुक्म राघव निवासी विकास लोबा कॉलोनी ने अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

एसपी सिटी मृगांक शेखर ने बताया कि यह फैक्ट्री हाल ही में शुरू की गई थी, जिसे गिरोह बनाकर संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र और उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ जारी है, जिससे पूरे नेटवर्क और सप्लाई चैन की जानकारी जुटाई जा रही है।

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर अन्य अवैध सामग्री की बरामदगी की जाएगी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा-111 और आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह अवैध असलहे कहां भेजे जाने थे और निर्माण सामग्री कहां से लाई जा रही थी। जांच के सभी बिंदुओं को विवेचना में शामिल करते हुए शीघ्र खुलासा किया जाएगा।