ललितपुर में हाईवे किनारे दरोगा का संदिग्ध शव मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद में नेशनल हाईवे के किनारे एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर (दरोगा) का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।...

ललितपुर/जनमत: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद में नेशनल हाईवे के किनारे एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर (दरोगा) का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो बिरधा पुलिस चौकी के प्रभारी थे। घटना की सूचना मिलते ही एसपी मोहम्मद मुश्ताक समेत तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
घटना कोतवाली सदर क्षेत्र की है, जहां राहगीरों को हाईवे किनारे एक मोटरसाइकिल और पास में ही लाश, पिस्टल, हेलमेट और पानी की बोतल पड़ी मिली। संदेह होने पर राहगीरों ने पास जाकर जांच की और तुरन्त पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार दरोगा बिरधा चौकी की तरफ जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई। अधिकारियों ने अभी तक मौत के कारणों पर स्पष्ट जानकारी देने से इनकार किया है।
इस घटना से न सिर्फ पुलिस महकमे में बल्कि स्थानीय ग्रामीणों में भी सनसनी फैल गई है। हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि आखिर दरोगा की मौत कैसे हुई।