संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी 

जनपद के शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मालिन का पुरवा में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी 
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत। जनपद के शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मालिन का पुरवा में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक के शरीर पर घाव के निशान हैं। देखने से प्रतीत होता है कि धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई है। मृतक महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के गरीब के पुरवे का रहने वाला था जो रामनवमी के अवसर पर ससुराल आया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि युवक की हत्या की गई है। परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही घटना का शीघ्र ही अनावरण किया जाएगा।